top of page

Current Affairs 24 Dec 2024

लेखक की तस्वीर: S S MahaliS S Mahali

करेंट अफेयर्स: www.ssmahali.com

आज का सुविचार:

भगवान सिर्फ उन्ही की सहायता करता है जो लोग खुद अपनी सहायता स्वयं करते हैं। - #ssmahali

---


1. हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कितनी पंचायतों को ‘राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार’ से सम्मानित किया है?

Recently, how many Panchayats have been honored with the 'National Panchayat Award' by President Smt. Draupadi Murmu?

A. 25 पंचायतों / 25 Panchayats

B. 35 पंचायतों / 35 Panchayats

C. 40 पंचायतों / 40 Panchayats

D. 45 पंचायतों / 45 Panchayats

उत्तर/Answer: D

---


2. हाल ही में किस देश ने हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप पर अमेरिका के कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?

Recently, which country has decided to impose a visa ban on US employees for interfering in Hong Kong affairs?

A. रूस / Russia

B. उत्तर कोरिया / North Korea

C. चीन / China

D. जापान / Japan

उत्तर/Answer: C

---


3. हाल ही में मोहम्मद अल-बशीर को किस देश का अंतरिम कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

Recently, Mohammad Al-Bashir has been appointed the interim acting Prime Minister of which country?

A. ईरान / Iran

B. इराक / Iraq

C. सीरिया / Syria

D. लेबनान / Lebanon

उत्तर/Answer: C

---


4. हाल ही में सरकार ने गेहूं की भंडारण सीमा 2,000 मीट्रिक टन से घटाकर कितने मीट्रिक टन कर दी है?

Recently, the government has reduced the storage limit of wheat from 2,000 metric tons to how many metric tons?

A. 500 मीट्रिक टन / 500 metric tons

B. 1,000 मीट्रिक टन / 1,000 metric tons

C. 2,000 मीट्रिक टन / 2,000 metric tons

D. 3,000 मीट्रिक टन / 3,000 metric tons

उत्तर/Answer: B

---


5. हाल ही में किस योजना को वित्त वर्ष 2028-29 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है?

Recently, which scheme has been decided to be extended till the financial year 2028-29?

A. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण / Pradhan Mantri Awas Yojana Rural

B. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना / Pradhan Mantri Urban Housing Scheme

C. स्वच्छ भारत मिशन / Swachh Bharat Mission

D. प्रधानमंत्री रोजगार योजना / Prime Minister Employment Scheme

उत्तर/Answer: A

---


6. भारत का किस देश के साथ 4 अरब डॉलर का उन्नत वोरोनेझ रडार सिस्टम का समझौता हुआ है?

With which country has India signed an agreement for an advanced Voronezh radar system worth $4 billion?

A. रूस / Russia

B. अमेरिका / America

C. चीन / China

D. जापान / Japan

उत्तर/Answer: A

---


7. हाल ही में किस तारीख को “यूनिसेफ स्थापना दिवस” मनाया गया है?

Recently, on which date was the “Foundation Day of UNICEF” celebrated?

A. 10 दिसंबर / 10 December

B. 11 दिसंबर / 11 December

C. 12 दिसंबर / 12 December

D. 13 दिसंबर / 13 December

उत्तर/Answer: B

---


8. भारत कौशल रिपोर्ट 2025 के अनुसार, रोजगार दर में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?

According to the India Skills Report 2025, which state is on top in the employment rate?

A. केरल / Kerala

B. पंजाब / Punjab

C. महाराष्ट्र / Maharashtra

D. तमिलनाडु / Tamil Nadu

उत्तर/Answer: A

---


9. केंद्र सरकार नई शहर योजना के तहत कितने नए स्मार्ट शहर विकसित करेगी?

How many new smart cities will the Central Government develop under the New City Scheme?

A. चार / Four

B. सात / Seven

C. आठ / Eight

D. दस / Ten

उत्तर/Answer: C

---


10. निम्नलिखित में से किस वर्ष तक भारत परमाणु ऊर्जा क्षमता को तीन गुना कर देगा?

By which of the following years will India triple its nuclear energy capacity?

A. वर्ष 2025 / Year 2025

B. वर्ष 2028 / Year 2028

C. वर्ष 2031 / Year 2031

D. वर्ष 2035 / Year 2035

उत्तर/Answer: C

करेंट अफेयर्स MCQs (हिंदी और अंग्रेजी दोनों में)

---


11. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘अंतरराष्ट्रीय तटस्थता दिवस’ मनाया जाता है?

On which date is 'International Neutrality Day' celebrated every year?

A. 11 दिसंबर / 11 December

B. 12 दिसंबर / 12 December

C. 13 दिसंबर / 13 December

D. 14 दिसंबर / 14 December

उत्तर/Answer: B

---


12. निम्नलिखित में से कौन-सा देश पहली बार नारकोटिक ड्रग्स पर संयुक्त राष्ट्र आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता करेगा?

Which of the following countries will chair the 68th session of the United Nations Commission on Narcotic Drugs for the first time?

A. भारत / India

B. अमेरिका / America

C. फ्रांस / France

D. चीन / China

उत्तर/Answer: A

---


13. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर घटाकर कितना कर दिया है?

The Asian Development Bank (ADB) has reduced India's GDP growth rate for the financial year 2024-25 to how much?

A. 6.5%

B. 6.0%

C. 5.5%

D. 4.5%

उत्तर/Answer: A

---


14. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सस्टेनेबिलिटी 2025 में किस आईआईटी ने भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है?

Which IIT has secured the first position in India in the QS World University Rankings Sustainability 2025?

A. आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi

B. आईआईटी मुंबई / IIT Mumbai

C. आईआईटी गुवाहाटी / IIT Guwahati

D. आईआईटी खड़गपुर / IIT Kharagpur

उत्तर/Answer: A

---


15. हाल ही में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार, वर्ष_______ के दौरान भारत ने कुल प्रजनन दर 2.0 हासिल कर ली है।

According to the recent National Family Health Survey-5, India has achieved a Total Fertility Rate of 2.0 during the year_______

A. 2018-20

B. 2019-21

C. 2021-23

D. 2012-24

उत्तर/Answer: B

---

Static GK MCQs

---


16. अल-नीनो एक जलवायु संबंधी घटना है, जो ______ में समुद्र की सतह का तापमान सामान्य से ऊपर बढ़ने पर घटित होती है।

El Niño is a climatic phenomenon that occurs when sea surface temperatures rise above normal in _______.

A. दक्षिण प्रशांत महासागर / South Pacific Ocean

B. उत्तरी अटलांटिक महासागर / North Atlantic Ocean

C. प्रशांत महासागर / Pacific Ocean

D. उपर्युक्त में कोई नहीं / None of the above

उत्तर/Answer: C

---


17. ई-अपशिष्ट में ______ और निकल जैसी धातुओं सहित कई ज़हरीले रसायन होते हैं।

E-waste contains many toxic chemicals, including metals such as ______ and nickel.

A. सीसा / Lead

B. कैडमियम / Cadmium

C. पारा / Mercury

D. उपर्युक्त सभी / All of the above

उत्तर/Answer: D

---


18. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?

Which colour of light shows the maximum deviation when passed through a prism?

A. सफेद / White

B. लाल / Red

C. बैंगनी / Violet

D. हरा / Green

उत्तर/Answer: C

---


19. रेलवे मार्ग में, दो पटरियों के एक सिरे से दूसरे सिरे तक उनके बीच में अन्तराल छोड़ना इसलिए आवश्यक होता है, कि?

In a railway track, it is necessary to leave a gap between two tracks from one end to the other because?

A. इस्पात में बचत की जा सकती है। / Steel can be saved.

B. सर्दियों में संकुचन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। / Accidents caused due to contraction in winters can be avoided.

C. चलती हुई ट्रेन के भार-वहन हेतु वायु का अन्तराल आवश्यक होता है। / Air gap is necessary to bear the weight of a moving train.

D. ग्रीष्मकाल में विस्तार से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। / Accidents caused due to expansion in summers can be prevented.

उत्तर/Answer: D

---


20. निम्नलिखित में से किस खेल से ‘लेडी रतन टाटा ट्रॉफी' सम्बंधित है?

'Lady Ratan Tata Trophy' is related to which of the following sports?

A. बास्केटबॉल / Basketball

B. हॉकी / Hockey

C. खो-खो / Kho-kho

D. क्रिकेट / Cricket

उत्तर/Answer: B

---



_ऐसे ही_

  • 📡 न्यूज़ अपडेट्स,

  • 🤭 मीम्स,

  • 💼 करियर के मौके,

  • 🇮🇳 देश-दुनिया 🌍 की खबरें,

  • 🏹 *आदिवासी* मुद्दों और जागरूकता की जानकारी,

  • ♥️ जीवन की समस्याओं के समाधान,

  • 📱 टेक्नोलॉजी और नई तकनीकों की जानकारी की Regular Updates 📰 पाने के लिए हमारे चैनल 📺 को Follow 🤳करें


👇 व्हाट्सएप चैनल:


🌟 इस जानकारी को सभी के साथ साझा करें! 🌟

📢 अपने सभी दोस्तों को भेजे एवं सभी ग्रुप में पोस्ट कर अधिक से अधिक लोगों तक ये जानकारी पहुंचाएं।💪 हमारे प्रयासों को मजबूत बनाने और जागरूकता बढ़ाने में मदद करें। 🌍 आपकी भागीदारी समाज और मानवता के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।


आपके सपनों को साकार करने और आपके अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर। Keep Supporting @ www.ssmahali.com 💕

7 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

Current Affairs 25 Jan 2025

Current Affairs 24 Jan 2025

Current Affairs 23 Jan 2025

Comentarios


bottom of page