करेंट अफेयर्स : SSMahali.com
आज का सुविचार
“बड़ी सोच और महान विचार रखने वाले लोग हमेशा अपने इरादों में सफल होते हैं।”
---
(Multiple Choice Q&A)
1. Recently, the Central Government has given GI tag to the cultural handicraft heritage 'Gharchola' of __.
हाल ही में केन्द्र सरकार ने _______ की सांस्कृतिक हस्तकला विरासत 'घरचोळा' को जीआई टैग प्रदान किया है।
A. Rajasthan / राजस्थान
B. Haryana / हरियाणा
C. Gujarat / गुजरात
D. Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
Answer: C. Gujarat / गुजरात
---
2. Recently, in which country a bill has been passed to ban the use of social media for children up to 16 years?
हाल ही में किस देश में 16 साल तक के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल प्रतिबंधित करने के लिए एक बिल पास किया गया है?
A. America / अमेरिका
B. Britain / ब्रिटेन
C. Australia / ऑस्ट्रेलिया
D. New Zealand / न्यूजीलैंड
Answer: C. Australia / ऑस्ट्रेलिया
---
3. Recently, CII's 'Ease of Doing Business' portal has been launched by whom?
हाल ही में किसके द्वारा CII का 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' पोर्टल लॉन्च किया गया है?
A. Prime Minister Narendra Modi / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B. Defence Minister Rajnath Singh / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
C. Finance Minister Nirmala Sitharaman / वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
D. Commerce Minister Piyush Goyal / वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
Answer: D. Commerce Minister Piyush Goyal / वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
---
4. India's biggest science festival is being hosted by whom from November 30?
30 नवंबर से किसके द्वारा भारत के सबसे बड़े विज्ञान उत्सव की मेजबानी की जा रही है?
A. IIT, Guwahati / IIT, गुवाहाटी
B. IIT, Delhi / IIT, दिल्ली
C. IIT, Kharagpur / IIT, खड़गपुर
D. IIT, Mumbai / IIT, मुंबई
Answer: A. IIT, Guwahati / IIT, गुवाहाटी
---
5. Recently, the Finance Ministry has proposed to increase the FDI limit in the insurance sector from 74% to how much percent by new amendments?
हाल ही में वित्त मंत्रालय ने बीमा क्षेत्र में नए संशोधनों द्वारा FDI सीमा 74% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है?
A. 80%
B. 90%
C. 99%
D. 100%
Answer: D. 100%
---
6. On which date is 'International Jaguar Day' celebrated every year?
प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय जगुआर दिवस’ मनाया जाता है?
A. 27 November / 27 नवंबर
B. 28 November / 28 नवंबर
C. 29 November / 29 नवंबर
D. 30 November / 30 नवंबर
Answer: C. 29 November / 29 नवंबर
---
7. Recently, where has the Central Government decided to organize 'Ashtalakshmi Mahotsav' in December, 2024?
हाल ही में केंद्र सरकार ने कहां दिसंबर, 2024 में ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ आयोजित करने का निर्णय लिया है?
A. New Delhi / नई दिल्ली
B. Bhopal / भोपाल
C. Jaipur / जयपुर
D. Indore / इंदौर
Answer: A. New Delhi / नई दिल्ली
---
8. Who has been awarded the 'Indian Film Personality of the Year' award at the 55th International Film Festival of India held in Goa?
किसे गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A. Shahrukh Khan / शाहरुख खान
B. Amitabh Bachchan / अमिताभ बच्चन
C. Vikrant Massey / विक्रांत मैसी
D. Kartik Aryan / कार्तिक आर्यन
Answer: C. Vikrant Massey / विक्रांत मैसी
---
Remaining Questions and Answers can be structured in the same format.
Would you like me to format the rest?
9. हाल ही में किस बैंक ने ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए “प्रगति बचत खाता” सुविधा शुरू की है?
Which bank has recently launched the "Pragati Savings Account" facility for customers in rural and semi-urban areas?
A. HDFC बैंक (HDFC Bank)
B. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
C. फिनो बैंक (FINO Bank)
D. इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर (Answer): A. HDFC बैंक (HDFC Bank)
---
10. प्रतिवर्ष किस तारीख को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटर सुरक्षा दिवस’ मनाया जाता है?
On which date is 'International Computer Security Day' celebrated across the world every year?
A. 29 नवंबर (29 November)
B. 30 नवंबर (30 November)
C. 01 दिसंबर (01 December)
D. 02 दिसंबर (02 December)
उत्तर (Answer): B. 30 नवंबर (30 November)
---
11. केंद्र सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग कितने लाख ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ जारी किए हैं?
The Central Government has issued approximately how many lakh 'Ayushman Vaya Vandana Cards' for senior citizens aged 70 years and above?
A. 10 लाख (10 Lakh)
B. 12 लाख (12 Lakh)
C. 14 लाख (14 Lakh)
D. 16 लाख (16 Lakh)
उत्तर (Answer): C. 14 लाख (14 Lakh)
---
12. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस बैंक के साथ बागवानी से जुड़े किसानों के लिए 9 करोड़ 80 लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Recently, with which bank has the Central Government signed a loan agreement of 98 million dollars for horticulture farmers?
A. एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank - ADB)
B. न्यू डेवलपमेंट बैंक (New Development Bank - NDB)
C. विश्व बैंक (World Bank - WB)
D. इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर (Answer): A. एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank - ADB)
---
13. हाल ही में भारत ने विदेशों में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए कितने ‘वन स्टॉप सेंटर’ के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
Recently, India has approved the proposal of how many 'One Stop Centers' to help Indian women in distress abroad?
A. पांच (Five)
B. छह (Six)
C. सात (Seven)
D. नौ (Nine)
उत्तर (Answer): C. सात (Seven)
---
14. वित्त वर्ष 2023-24 में लौह अयस्क का उत्पादन कितने मिलियन मीट्रिक टन था?
How many million metric tons was the production of iron ore in the financial year 2023-24?
A. 104 मिलियन मीट्रिक टन (104 Million Metric Tons)
B. 200 मिलियन मीट्रिक टन (200 Million Metric Tons)
C. 254 मिलियन मीट्रिक टन (254 Million Metric Tons)
D. 274 मिलियन मीट्रिक टन (274 Million Metric Tons)
उत्तर (Answer): D. 274 मिलियन मीट्रिक टन (274 Million Metric Tons)
---
15. केंद्र सरकार के अनुसार, ‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम’ के तहत कितने लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है?
According to the Central Government, how many beneficiaries have been registered under the 'Universal Immunization Program'?
A. 7.4 करोड़ (7.4 Crores)
B. 8.4 करोड़ (8.4 Crores)
C. 9.4 करोड़ (9.4 Crores)
D. 10.4 करोड़ (10.4 Crores)
उत्तर (Answer): A. 7.4 करोड़ (7.4 Crores)
---
🎯 Static GK MCQ
16. निम्नलिखित में मोहनजोदड़ो का क्या तात्पर्य है?
What is meant by Mohenjodaro in the following?
A. जीवन का टीला (Mound of Life)
B. मृतकों का टीला (Mound of the Dead)
C. संघर्ष का टीला (Mound of Struggle)
D. सुख का टीला (Mound of Happiness)
उत्तर (Answer): B. मृतकों का टीला (Mound of the Dead)
---
17. बृहदेश्वर मंदिर, जो द्रविड़ वास्तुकला का बेमिसाल उदाहरण है, यह निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
Brihadeshwara Temple, which is an excellent example of Dravidian architecture, is located at which of the following places?
A. पट्टकल (Pattkal)
B. श्रवण बेलगोला (Shravan Belgola)
C. तंजौर (Tanjore)
D. कांचीपुरम (Kancheepuram)
उत्तर (Answer): C. तंजौर (Tanjore)
---
18. लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा निम्नलिखित में किसको सौंपता है?
To whom does the Speaker of the Lok Sabha submit his resignation?
A. राष्ट्रपति (President)
B. उपराष्ट्रपति (Vice President)
C. प्रधानमंत्री (Prime Minister)
D. लोकसभा उपाध्यक्ष (Deputy Speaker of Lok Sabha)
उत्तर (Answer): D. लोकसभा उपाध्यक्ष (Deputy Speaker of Lok Sabha)
---
19. अंतरिक्ष यान में अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?
How does the colour of the sky appear to an astronaut in a spacecraft?
A. नीला (Blue)
B. काला (Black)
C. लाल (Red)
D. सफेद (White)
उत्तर (Answer): B. काला (Black)
---
20. निम्नलिखित में किस जीव द्वारा अवश्रव्य ध्वनि उत्पन्न की जाती है?
Which of the following organisms produces inaudible sound?
A. हाथी (Elephant)
B. शेर (Lion)
C. डाल्फिन (Dolphin)
D. चीता (Whale)
उत्तर (Answer): A. हाथी (Elephant)
___
_*ऐसे ही*_
* 📡 न्यूज़ अपडेट्स,
* 🤭 मीम्स,
* 💼 करियर के मौके,
* 🇮🇳 देश-दुनिया 🌍 की खबरें,
* 🏹 *आदिवासी* मुद्दों और जागरूकता की जानकारी,
* ♥️ जीवन की समस्याओं के समाधान,
* 📱 टेक्नोलॉजी और नई तकनीकों की जानकारी की *Regular Updates* 📰 पाने के लिए हमारे चैनल 📺 को *Follow* 🤳करें
👇 *व्हाट्सएप चैनल:*
🌟 *इस जानकारी को सभी के साथ साझा करें!* 🌟
📢 अपने सभी दोस्तों को भेजे एवं सभी ग्रुप में पोस्ट कर अधिक से अधिक लोगों तक ये जानकारी पहुंचाएं।💪 हमारे प्रयासों को मजबूत बनाने और जागरूकता बढ़ाने में मदद करें। 🌍 आपकी भागीदारी समाज और मानवता के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
आपके सपनों को साकार करने और आपके अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर। Keep Supporting @ #SSMahali 💕
जोहार! 🙏
Comments