top of page
Writer's pictureS S M

महली जनजाति के पारंपरिक हस्तशिल्प व्यवसाय

Updated: May 2, 2023


महली जनजाति, जिसे महली या माहली, महाली, माहाली, मोहली आदि के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वदेशी समुदाय है, जो मुख्य रूप से झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर रज्यों सहित देश के विभिन्न स्थानों में पाया जाता है। उनके पास बुनाई, कढ़ाई, बाँस और लकड़ी की नक्काशी सहित हस्तशिल्प की एक समृद्ध परंपरा है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है।


महाली लोग लंबे समय से पारंपरिक हस्तशिल्प व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, जो उनके लिए आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत रहा है। वे विभिन्न प्रकार की हस्तकला वस्तुओं जैसे टोकरी, मैट, स्टूल, लकड़ी के खिलौने और सजावटी सामान का उत्पादन करते हैं। वे प्राकृतिक रंगों और जैविक कपास का उपयोग करके पारंपरिक वस्त्र भी बनाते हैं।


हाल के वर्षों में, विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से महाली जनजाति के पारंपरिक हस्तशिल्प व्यवसाय को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। सरकार ने महाली कारीगरों को उनके कौशल में सुधार करने, उनकी उत्पादकता बढ़ाने और एक स्थायी आय अर्जित करने में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और बाजार लिंक प्रदान किया है।


महाली के लोगों ने अपने पारंपरिक हस्तशिल्प व्यवसाय के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस और प्रदर्शनियों जैसे नए रास्ते भी तलाशने शुरू कर दिए हैं। इन प्रयासों से महाली जनजाति की अनूठी कला और शिल्प को प्रदर्शित करने में मदद मिली है और उनके लिए अपने व्यवसाय का विस्तार करने और नए ग्राहकों तक पहुंचने के नए अवसर पैदा हुए हैं।


"स्फूर्ति योजना" भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक केंद्रीय सरकारी योजना है जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को समर्थन प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से, सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनजाति लोगों के लिए उनके आर्थिक विकास की गति को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं। ये योजना महली जनजाति लोगो के लिए वरदान साबित हो सकता हैं।


इस योजना के तहत, सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में जनजाति के लोगों को स्वरोजगार के अवसरों की पहुंच देने, उन्हें कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट के लिए समर्थन प्रदान करने, उन्हें कृषि एवं अन्य उद्योगों में बेहतर उपज का विकास करने के लिए आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करने जैसे कई उपाय करती है। साथ ही यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करती हैं।


स्फूर्ति योजना का उद्देश्य क्या है ?

योजना का उद्देश्य केवल यह है कि वह ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज और उनमे काम कर रहे सभी कारीगरों का विकास कर सके। पारम्परिक उद्योग यानि जो कृषि आधारित है जैसे: खादी उद्योग, बांस उद्योग, शहद उद्योग एवं गोंद उद्योग यह सभी परंपरागत इंडस्ट्रीज है जो की आज के समय में घाटे में जाती जा रही है। इन सभी उद्योग के लिए सरकार फण्ड भी प्रदान करेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर आ पाएंगे और बेरोजगारी को कम किया जायेगा।


सरकार इन सभी इंडस्ट्रीज को अपग्रेड और दोबारा से विकास करना चाहती है इसलिए स्फूर्ति योजना को आरम्भ किया गया जिसके माध्यम से फण्ड प्राप्त किया जा सके और इन उद्योगों का विकास किया जा सके, यदि इंडस्ट्रीज का विकास होगा तो इसके साथ देश का भी विकास होगा और बेरोजगारी कम होगी।


SFURTI Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको SFURTI Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताओं के विषय में बताने जा रहें है। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से देख सकते हैं –

  • योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगा।

  • सभी पारम्परिक उद्योग जैसे: बांस, खादी, शहद, गोंद का अच्छे से विकास करना ही इसका लक्ष्य है।

  • स्फूर्ति योजना के माध्यम से ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज(उद्योग) पर मजबूती बानी रहेगी।

  • योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों में समहू(क्लस्टर) बनाया जायेगा, इन सभी समहू के कारीगरों को ट्रेनिंग दी जाएगी इंडस्ट्रीज के साथ साथ कारीगरों का भी विकास हो सके।

  • ग्रामीण क्षेत्रों जो की कृषि क्षेत्रों पर निर्भर है उनका कृषि स्त्रोत और अधिक बढ़ पायेगा।

  • 50000 कारीगर को इस योजना से लाभ मिलेगा उन्हें सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया जायेगा।

  • इसे MSME जो की माइक्रो स्माल मध्यम एंटरप्राइज (वह इंडस्ट्रीज जो बड़ी नहीं होती लेकिन बड़े उद्योगों में सहयोग देते है जैसे उन्हें कच्चा माल देना आदि ) द्वारा लांच किया जाता है।

  • SFURTI योजना की शुरुवात 2005 में की गयी।

  • योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से 8 करोड़ का फण्ड उद्योगों को पुनः विकास के लिए दिया जायेगा

स्फूर्ति योजना के लिए पात्रता

आवेदकों को SFURTI Yojana का आवेदन करने के पूर्व इसकी पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप योजना के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार हैं –

  1. आवेदन करने के लिए आवेदक देश का मूल निवासी होना चाहिए।

  2. आवेदक ट्रेडिशनल(पारम्परिक) इंडस्ट्रीज में काम करने वाला श्रमिक होना चाहिए।

SFURTI Yojana हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स

स्फूर्ति योजना का आवेदन करने के लिए आवेदकों को कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। जो की इस प्रकार से है:

आधार कार्डवोटर ID कार्डपैन कार्डपासपोर्ट साइज फोटोड्राइविंग लाइसेंसरजिस्टर्ड मोबाइल नंबरइनकम सर्टिफिकेटनिवास प्रमाण पत्रबैंक पास बुकबैंक अकाउंट नंबरबैंक IFSC नंबर


स्फूर्ति योजना में कौन अप्लाई कर सकते है ?

  1. नॉन-गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन(NGO)

  2. इंस्टीटूशन्स ऑफ़ सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट

  3. सेमि गवर्नमेंट इंस्टीटूशन्स

  4. फील्ड फंक्शनएरीज ऑफ़ स्टेट एंड सेंट्रल गवर्नमेंट

  5. पंचायत राज इंस्टीटूशन्स

SFURTI Yojana के अंतर्गत दिया जाने वाला फण्ड

  • पुराने इंडस्ट्रीज के समहू (हेरिटेज क्लस्टर) जिसमे 1000 से 2500 के कारीगर काम करते है उन्हें स्फूर्ति योजना के तहत 8 करोड़ रुपये तक की फण्ड राशि दी जाती है।

  • मिनी समहू(क्लस्टर) जिसमे 500 कारीगर होते है उन्हें सरकार स्फूर्ति योजना के माध्यम से 1 करोड़ रुपये की मदद राशि देती है ताकि वह अपने उद्योगों का विकास का सके।

  • प्रमुख समहू जिसमे 500 से 1000 कारीगर काम करते है, उन्हें योजना के अंतर्गत 3 करोड़ रुपये का फण्ड प्रदान किया जाता हैं।

SFURTI स्कीम के लाभार्थी

इस योजना से अंतर्गत लाभ लेने वाले इस प्रकार से है:

समहू विशिष्ट निजी क्षेत्रकारीगरराज्यों और केंद्र सरकारों के फील्ड ऑफिसरशिल्पकार संघसहकारी संघगैर सरकारी संगठनपंचायती राज संस्थानस्वयं सहायता समहूकच्चे माल प्रदातासंस्थागत विकास सेवा प्रदाताउद्यमीकेंद्र, राज्य के अर्ध सरकारी संस्थानमशीनरी निर्माताकॉर्पोरेट एंड कोपरटेस रेस्पॉनिसिबिलिटी फाउंडेशननिजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाताइंडस्ट्रीज नेटवर्कदेश के श्रमिकउधम संघ


स्फूर्ति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते है और इसका आवेदन करना चाहते है तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्फूर्ति योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • अब आपके समाने पेज खुल कर आ जायेगा।

  • होम पेज पर आप अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आजायेगा।

  • अब आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे को ध्यानपूर्वक भरें।

  • इसके बाद आप फॉर्म में पूछे गए डाक्यूमेंट्स की कॉपी को उपलोड या स्कैन करें।

  • सभी जानकारी को एक बार दोबारा देख ले यदि कोई गलती होगी तो आप उसका सुधार कर ले।

  • अब आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

  • क्लिक करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

स्फूर्ति योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें ?

  1. उम्मीदवार स्फूर्ति योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।

  3. होम पेज पर मेन्यू में आपको Sign up का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।


  1. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Agency Type सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा सेलेक्ट करें।

  2. उसके बाद आपको Organization Category सेलेक्ट करनी होगी।

  3. इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा।

  4. आपको फॉर्म में पूछी सगयी समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी।

  5. उसके बाद आपको फॉर्म में दिया गया वेरिफिकेशन कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्फूर्ति योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर


स्फूर्ति योजना क्या है?

स्फूर्ति योजना के तहत सभी उद्योगों का विकास करना इसका लक्ष्य चुना गया है। जिससे पारम्परिक इंडस्ट्रीज में तेजी से काम किया जाये योजना के तहत जितने भी कारीगर जो की उद्योगों में काम कर रहे है उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। और इस योजना के अंतर्गत सरकार उद्योगों का पुनः विकास करने के लिए फण्ड प्रदान करती है।

SFURTI Yojana की शुरुवात कब हुई?

SFURTI Yojana की शुरुवात 2005 में लागू की गयी थी, और इसक दोबारा आरम्भ फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीता रमन ने 5 जुलाई 2019 के दिन संसद में अपनी बजट घोषणा के वक़्त की।

स्फूर्ति योजना की फुल फॉर्म क्या है?

स्फूर्ति योजना की फुल फॉर्म (स्कीम ऑफ़ फण्ड फॉर अपग्रेडेशन एंड रिजनरेशन ऑफ़ ट्रेडिशनल(परम्परागत) इंडस्ट्रीज) है। SFURTI Yojana का उद्देश्य क्या है?

इसका मुख्य उद्देश्य समहू बनाना जिससे उद्योग का पुनः विकास करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न करने के लिए स्फूर्ति योजना की शुरुवात की गयी है इस योजना के तहत गांव में रह रहे लोगो के लिए नए रोजगार पैदा होंगे इसके माध्यम से फण्ड प्राप्त किया जा सकेगा और इन उद्योगों का विकास किया जा सकेगा।

SFURTI Yojana का लाभ किनको प्राप्त होगा ?

योजना का लाभ देश के श्रमिक, कारीगरों,और अन्य संस्थानों जैसे NGO आदि को प्राप्त होंगे हमने अपने आर्टिकल में इसे बता दिया है। आप आर्टिकल को पढ़े।

SFURTI योजना के अंतर्गत पारम्परिक उद्योगों को लगभग कितने रुपये तक का फण्ड प्रदान किया जायेगा?

योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से 8 करोड़ का फण्ड उद्योगों को पुनः विकास के लिए दिया जायेगा जो अलग अलग समहू के अनुसार जैसे: हेरिटेज क्लस्टर जिसमे 1000 से 2500 के कारीगर काम करते है उन्हें स्फूर्ति योजना के तहत 8 करोड़ रुपये, मिनी समहू(क्लस्टर) जिसमे 500 कारीगर होते है उन्हें सरकार स्फूर्ति योजना के माध्यम से 1 करोड़ रुपये, प्रमुख समहू जिसमे 500 से 1000 कारीगर काम करते है उन्हें योजना के अंतर्गत 3 करोड़ रुपये प्रदान करेगी

आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या होंगे?

आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार से है: आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र जैसे: वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक पास बुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि होने चाहिए।

स्फूर्ति योजना के अंदर किन उद्योगों के पुनः विकास हेतु अधिक महत्व दिया गया है?

स्फूर्ति योजना के अंदर पारम्परिक उद्योग जैसे: बांस, खादी, शहद, गोंद के पुनः विकास हेतु अधिक महत्व दिया गया है

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पात्रता क्या होगी?

  • आवेदन करने के लिए आवेदक देश का मूल निवासी होना चाहिए।

  • आवेदक ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज में काम करने वाला कारीगर होना चाहिए।

इसके अलावा, स्फूर्ति योजना के अंतर्गत सरकार जनजाति के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए भी पहल कर रही है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार के उद्देश्य हैं कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जन आरोग्य अभियान जैसी अन्य सरकारी योजनाओं की सहायता से जनजाति के लोगों का स्वस्थ विकास हो। इस योजना से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में असमानता कम होगी, बल्कि उन्हें अधिक आर्थिक संभवनाएं भी मिलेंगी जो उनके आर्थिक विकास की गति को बढ़ाएगी।


हमने अपने आर्टिकल में स्फूर्ति योजना 2023 सम्बंधित सभी जानकारी आपको प्रदान कर दी है, यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है और अगर आपको कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके सभी प्रश्न के उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।


ऐसे ही और अधिक जानकारी पाने के लिए https://www.ssmahali.com/buzreg पर क्लिक करके हमसे जुड़ें और इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को और कम से कम एक ग्रुप 👨‍👩‍👧‍👦 में शेयर करें।

#ShareKaro दुआ मिलेगी 👍

1 view0 comments

Comments


bottom of page