

Right to information
RTI कैसे लिखें ?(How to Write RTI)
इसके लिए आपको एक सादा कागज (Plane Paper) लेना होगा और उसमे 1 इंच कोने से जगह छोड़े और नीचे दिए गए प्रारूप में RTI लिखें।
सबसे उपर में
सूचना का अिधकार
लिखें फिर अपने सहूलियत के लिए पत्रांक दे सकते हैं और दिनांक अंकित करेंl
सेवा में,
अिधकारी का पद / जनसूचना अिधकारी
विभाग या कार्यलय का नाम.............
विषय - सूचना का अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध करने से सम्बन्ध में l
महाशय,
निवेदन पूर्वक कहना है कि निम्न सूचना उपलब्ध कराये :-
अपने सवाल यहाँ नीचे लिखें
1-..............................
2-...............................
3-..............................
आवश्यकता न होने पर केवल 1 ही सवाल पूछें?
कृपया दस्तावेज़ की सत्यापित छायाप्रति दे ।
मैं बी.पी.एल. की श्रेणी में आता हूँ और मेरा पारिवारिक बी.पी.एल. क्रम सं __________ हैं । ( BPL आवेदक अपने BPL कार्ड की छायाप्रति सलन्घन अवश्य करें )
अतः मुझें सूचना निःशुल्क उपलब्द करायें ।
अनु० :-
1. बी. पी. एल. की छायाप्रति
आवेदन के साथ 10 रुपये का पोस्टल आर्डर सुचना शुल्क के रूप में दे रहा हूँ, जिसकी संख्या___________ हैं। (सामान्य आवेदक के लिए )
भवदीय
नाम:....................
पता:.....................
फोन नं:..................
हस्ताक्षर...................
ये सब लिखने के बाद आप अपना हस्ताक्षर कर दे।
Note:-
-
प्रत्येक राज्य का RTI शुल्क अगल - अलग है, जिसका पता आप कर सकते हैं।
-
लाल रंग वाले शब्द केवल सांकेतिक हेतु हैं।
-
आपके सुविधा हेतु मेरे द्वारा आवेदित एक RTI का स्वरुप भी दें रहा हूँ, जिसे देख कर आप भी आसानी से RTI दायर कर सकते हैं।
