जमशेदपुर में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. वहीं, रविवार शाम को लगी धारा 144 अब भी लागू है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है.
( सरकार के निर्देशानुसार, आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगली सूचना आने तक बंद कर दी गई हैं ।
As per government instructions Internet services have been stopped in your area till further notice. REGINF)
जमशेदपुर हिंसा मामले को लेकर इलाके में प्रशासन की ओर इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. वहीं रविवार शाम से ही वहां धारा 144 लागू है. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
रविवार शाम हुई थी पत्थरबाजी.

मालूम हो कि शहर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार की शाम दो समुदाय आपस में भीड़ गए. इस बीच पत्थरबाजी के साथ काफी हंगामा हुआ. हंगामे के बीच युवकों में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
पत्थरबाजी के बाद कई दुकानों में लगा दी गई आग
घटना की सूचना मिलने पर फौरन जमशेदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सबसे पहले हवाई फायरिंग की ताकि पत्थरबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर किया जा सके, लेकिन उपद्रवियों ने पत्थरबाजी के बाद कई दुकानों में आग लगा दी. कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया.
जल उठा था जमशेदपुर
इस हंगामे के बीच पूरा जमशेदपुर मानों जल उठा हो. जिसके बाद झारखंड अग्निशमन और टाटास्टील की दो दमकल गाड़ी मंगायी गयी और आग पर काबू पाया गया.
तीन घंटे तक चली थी पत्थरबाजी, हिरासत में 60 से अधिक
दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी करीब तीन घंटे तक चली. जिसमें जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस न 60 से अधिक युवाओं को हिरासत में लिया और वज्र वाहन से उन्हें थाना भेज दिया गया.
घटनास्थल पहुंचीं डीसी
घटना की सूचना पर डीसी विजया जाधव भी घटनास्थल पर पहुंचीं थीं. फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है. स्थिति पर काबू पाने के लिए रविवार शाम को ही इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया था. जिसके बाद इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई ताकि कोई अफवाह ना फैले।
Comments