top of page

कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, सरायकेला में कक्षा IX से XII तक अंशकालिक शिक्षिकाओं की आवश्यकता है।

  • लेखक की तस्वीर: S S Mahali
    S S Mahali
  • 10 अप्रैल 2023
  • 1 मिनट पठन

कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, सरायकेला ग्राम पोड़ाडीह, पोस्ट मधुपुर, पिन-833220 पत्रांक : kgbv/SKLA/142, सरायकेला प्रखण्ड सरायकेला।


विज्ञापन जारी दिनांक 09.04.2023


आवश्यकता

कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, सरायकेला में कक्षा IX से XII तक अंशकालिक शिक्षिकाओं की आवश्यकता है।


विषय का नाम संख्या योग्यता

हिन्दी. 01 M.A., B.Ed.

अंग्रेजी 01 M.A., B.Ed.

गणित 01 M.A., B.Ed.

विज्ञान 01 M.A., B.Ed.

सा. विज्ञान 01 M.A., B.Ed.


इच्छुक आवेदक जल्द से जल्द आवेदन करें


आवेदन कि अंतिम तिथि 15/04/2023 तक कार्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला, ग्राम पोड़ाडीह, पो. मधुपुर, पिन-833220 सरायकेला, सरायकेला-खरसावां आवेदन जमा करना सुनिश्चित करेंगें।


नोट:-

(1) महिला आवेदक ही मान्य होंगें।


(2) यह पूर्णतः अस्थायी है।


(3) आवेदन स्वयं अथवा डाक द्वारा समय पूर्वाह्न 10:00 बजे से

अपराह्न 3:00 बजे तक जमा कर सकते है।


(4) शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति

स्वअभिप्रमाणित जमा करना है।


कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, सरायकेला

 
 
 

Comments


Contact

© 2024 SSMahali.com
Your are Visitor No.

Musabani, Jamshedpur

Jharkhand, INDIA - 832104

​​

  • Facebook
  • X
  • Instagram
  • Youtube
bottom of page